Corona virus is causing havoc in the world. America is the most vulnerable to Corona. Where this virus is wreaking havoc. Where the data of deaths due to this virus is not taking a name. In the last 24 hours, 1200 deaths have been reported from the Corona virus in America.
कोरोना वायरस का कहर हर दिन बीतते-बीतते दुनियाभर में अपना असर फैला रहा है. दुनिया में 10 लाख से अधिक लोग कोरोना वायरस पीड़ित पाए जा चुके हैं, जबकि करीब 70 हजार लोगों की मौत हो चुकी है. इस महामारी की चपेट में सबसे ज्यादा अमेरिका आया है. जहां इस वायरस के कारण हो रही मौंतों का आंकड़ा थमने का नाम नहीं ले रहा है. अमेरिका में कोरोना वायरस से पिछले 24 घंटे में 1200 मौतें दर्ज की गईं है.
#Coronavirus #US #DonaldTrump